scorecardresearch
 
Advertisement

Eid-Ul-Fitr: जोधपुर में झंडे लगाने को लेकर दो गुटों में बवाल, रात तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Eid-Ul-Fitr: जोधपुर में झंडे लगाने को लेकर दो गुटों में बवाल, रात तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद

जोधपुर में ईद से पहले दो गुटों में झडप हो गई। एक चौराहे पर झंडे और लाउडस्पीकर लगाने पर बवाल हुआ. पुलिस ने आज रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. झड़प के दौरान पथराव हुआ. एक शख्स घायल हो गया. दरअसल शहर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया. इस दौरान हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए. इस दौरान इसका विरोध भी हुआ. वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए. फिर पथराव हुआ. भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए. इधर, पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

In Rajasthan, there was a huge uproar on the eve of Eid at the Jalori Gate intersection of Jodhpur city. To deal with the miscreants, the police had to lathi-charge and also used tear gas shells. Internet has been shut down in the entire district and city as a precautionary measure and heavy police force has been deployed in sensitive areas.

Advertisement
Advertisement