राजस्थान के सीकर में कल हुए हत्याकांड में सभी पांच आरोपी पकड़े गए. इनमें से सीकर के मनीष जाट व विक्रम गुर्जर है. जबकी बाकी तीन हरिाणा के भिवानी के हैं. इनके नाम सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हैं. सभी हथियार बरामद कर लिए गए हैं. उधर राजू ठेठ के परिजन अब तक धरना दिए हुए हैं, शूट आउट में एक किसान भी मारा गया था.