scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan News: सीकर गैंगस्टर शूटआउट में पांच आरोपी गिरफ्तार, राजू ठेठ की हत्या में थे शामिल

Rajasthan News: सीकर गैंगस्टर शूटआउट में पांच आरोपी गिरफ्तार, राजू ठेठ की हत्या में थे शामिल

राजस्थान के सीकर में कल हुए हत्याकांड में सभी पांच आरोपी पकड़े गए. इनमें से सीकर के मनीष जाट व विक्रम गुर्जर है. जबकी बाकी तीन हरिाणा के भिवानी के हैं. इनके नाम सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हैं. सभी हथियार बरामद कर लिए गए हैं. उधर राजू ठेठ के परिजन अब तक धरना दिए हुए हैं, शूट आउट में एक किसान भी मारा गया था.

Advertisement
Advertisement