पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में नलिनी श्रीहरन समेत 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है कि लंबे समय से राज्यपाल ने कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं. इस मामले में दोषी करार दिए गए पेरारीवलन की रिहाई का आदेश बाकी दोषियों पर भी लागू होगा.
In the former Prime Minister Rajiv Gandhi assassination case, the Supreme Court ordered the release of 6 convicts, including Nalini Sriharan, in its decision. The Supreme Court has said in the decision that if the Governor has not taken steps for a long time, then we are taking it.