अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बीजेपी देशभर में मंदिरों और धार्मिक स्थानों की साफ सफाई की मुहिम चला रही है. नासिक से पीएम मोदी ने इसका आगाज किया था. अब लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां मंदिर में दर्शन किए हैं और साफ सफाई की है. इधर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हनुमान मंदिर पहुंचे हैं.
Union Minister Anurag Thakur takes part in a cleanliness drive at Hanuman Mandir in Delhi. In Lucknow Rajnath Singh took part in drive, after Prime Minister Narendra Modi called to clean temples ahead of Shri Ram Janmabhoomi Temple consecration ceremony.