देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बार इस वायरस से कोई नहीं बच पा रहा है, चाहे सुप्रीम कोर्ट के जज हों या लॉयर, पुलिस हो या डॉक्टर, किसी राज्य के मंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या केंद्रीय रक्षा मंत्री. रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं भी वायरस की चपेट में आ गये हैं. कोविड पॉजिटिव होने और हल्के लक्षणों की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिये दी. साथ ही संपर्क में आए लोगों से आईसोलेट होने और टेस्ट कराने की अपील भी की है. राजधानी दिल्ली में तो हाल बेहाल है, यहां पिछले 24 घंटों में 22000 से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं और एक्टिव केस की संख्या 60000 के पार पहुंच चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.
Defense Minister Rajnath Singh has been tested positive for covid-19. He gave information about being corona positive and mild symptoms through a tweet. He also appealed to people who came in contact to isolate themselves and get tested. Watch this report.