scorecardresearch
 
Advertisement

चीन-पाक से र‍िश्तों समेत बंगाल चुनाव पर सवाल, देखें Rajnath Singh के जवाब

चीन-पाक से र‍िश्तों समेत बंगाल चुनाव पर सवाल, देखें Rajnath Singh के जवाब

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सीमा के पास पहुंचे. जहां उन्होंने सीमा सड़क संगठन यानी BRO की तरफ से बनाई गई 12 सड़कों का उद्घाटन किया. ये सिर्फ सड़कें नहीं हैं, ये वो शिराएं हैं, जिनमें देश के हौसले का रक्त पूरे जोश के साथ बह रहा है. मानो भारत ये कह रहा है कि सड़कें तो सुपरफास्ट बनेंगी, रोक सको तो रोक लो. इस बड़ी कामयाबी पर आजतक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक्सक्लूज़िव बातचीत की, ज‍िसमें उन्होंने चीन और पाक‍िस्तान से भारत के र‍िश्तों, मोदी सरकार की मौजूदा चुन‍ौत‍ियों और मुश्क‍िलों समेत बंगाल चुनाव पर सवालों के जवाब द‍िए. देख‍िए ये एक्सक्लूज़िव इंटरव्यू.

Advertisement
Advertisement