शहीद सम्मान समारोह में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को चेताया. राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान भारत में शांति को अस्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करता है, लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दिया है कि हम पलटवार करेंगे. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि यह एक नया और शक्तिशाली भारत है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत चाहता है कि अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते हों, लेकिन कुछ ऐस भी देश हैं जिन्हें नहीं पता की पड़ोसी देशों से कैसे रिश्ते रखे जाते हैं. इस दौरान राजनाथ ने दो टूक कहा कि अगर ज्यादा गड़बड़ करोंगे तो हम सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राक कर सकते हैं, एयर स्ट्राइक कर सकते हैं. देखिए ये वीडियो.