प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन किया. ये बेंगलुरु में एयरो शो 17 फरवरी तक चलने वाला है जिसमें 98 देशों की 809 कंपनियां शिरकत कर रही हैं. 35 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में इस एयरो शो के दौरान भारत के फाइटर्स से लेकर हेलिकॉप्टर्स ने शानदार करतब दिखाए. इस दौरान क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. देखें.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Asia's biggest aviation aero show on Monday in Bengaluru. Total 809 companies from 98 countries are participating in this aviation show. Defence Minister Rajnath Singh attended the show and gave his addressal. Watch this video.