रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों पर भरोसा जताया है कि वो गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाएंगे. किसानों समेत कई मुद्दों राजनाथ सिंह ने आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसान बिल पर किसी की कोई भी राय हो पर खुद किसान होने के नाते मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि इससे किसानों का लाभ होगा. लेकिन अगर किसी भी किसान को ये लगता है कि इन कानूनों से उन्हें लाभ नहीं होगा तो मैं हाथ जोड़ कर उनसे अनुरोध करना चाहता हूं कि आप जिस क्लॉज में जो परिवर्तन करने को कहेंगे वो सरकार करने को तैयार है. देखें सीधी बात कार्यक्रम की एक झलक.
In AajTak's exclusive program, Seedhi Baat, Rajnath Singh talked about farmers' protests. Rajnath Singh said, if farmers think that the bills will harm them, then I request them to come and tell us, clause by clause, where they want amendments, the government is ready to make amendments. Watch the video.