scorecardresearch
 
Advertisement

1971 युद्ध के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय पर्व का उद्घाटन, देखें क्या बोले रक्षा मंत्री

1971 युद्ध के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय पर्व का उद्घाटन, देखें क्या बोले रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और भारत-बांग्लादेश मित्रता के 50 साल पूरे होने के मौके पर इंडिया गेट पर स्वर्णिम विजय पर्व का उद्घाटन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेताया कि वो आतंकवाद पर परोक्ष लड़ाई से बाज आ जाए. भारत ने सीधी जंग जीती है और परोक्ष जंग भी भारत ही जीतेगा. राजनाथ ने इस मौके पर सीडीएस जनरल रावत को भी याद किया और कहा कि उनका बलिदान देश हमेशा याद रखेगा. रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी और कहा कि वो आतंकवाद पर परोक्ष लड़ाई से बाज आ जाये. देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.

Defense Minister Rajnath Singh inaugurated Swarnim Vijay Parv at India Gate to mark India's historic victory in the 1971 war and 50 years of Indo-Bangladesh friendship. Singh remembered CDS General Rawat on this occasion and said that the country will always remember his sacrifice. Watch what else Rajnath Singh said.

Advertisement
Advertisement