scorecardresearch
 
Advertisement

Rajnath Singh की China को चेतावनी, Farmers' Protest पर कही ये बात

Rajnath Singh की China को चेतावनी, Farmers' Protest पर कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत की सरहद पर करीब से निगाहें हैं. सरहद पर कोई भी परेशानी खड़ा करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि एलएसी पर जारी गतिरोध को लेकर चीन से बातचीत अब तक बेनतीजा रही है. वहां यथास्थिति बनी हुई है. इंटरव्यू में उन्होंने किसान आंदोलन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं किसान मां की कोख से पैदा हुआ हूं राहुल गांधी से ज्यादा खेती के बारे में जानता हूं. राजनाथ सिंह का ये पूरा इंटरव्यू देखें आजतक पर.

In an interview, Defence Minister Rajnath Singh warned China. Rajnath Singh said, anyone creating troubles at the borders, will not be spared. Rajnath Singh also talked about farmers' protest and launched a scathing attack on Rahul Gandhi. Watch the video to know what he said. Watch Rajnath Singh's full interview on AajTak.

Advertisement
Advertisement