scorecardresearch
 
Advertisement

'सदियों पहले पड़ोसी थे, आगे भी रहेंगे', देखें रक्षा मंत्री ने China को कैसे दिया कड़ा संदेश

'सदियों पहले पड़ोसी थे, आगे भी रहेंगे', देखें रक्षा मंत्री ने China को कैसे दिया कड़ा संदेश

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन सीमा से जोड़ने वाले चार पुलों का लोकार्पण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित चार पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया. इनमें एक स्पान पुल, जबकि तीन बैली ब्रिज शामिल हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान राजनाथ सिंह ने जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक शांति प्रिय देश है. भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया. ये हमारा स्वभाव नहीं, लेकिन अगर हमें किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की है तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी हमने दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a clear message to China amid renewed tensions at the border, Defence Minister Rajnath Singh said while India believes in dialogue to resolve conflict, it is equally capable of giving a befitting reply to acts of aggression.

Advertisement
Advertisement