scorecardresearch
 
Advertisement

शस्त्र तैयार, चीन खबरदार! देखें स्पेशल रिपोर्ट

शस्त्र तैयार, चीन खबरदार! देखें स्पेशल रिपोर्ट

शस्त्र तैयार, चीन खबरदार. जी हां, आज विजयादशमी है और इस मौके पर भी हिन्दुस्तान ने चीन को अपने तल्ख अंदाज में समझा दिया है कि हमारी एक इंच जमीन पर भी दुश्मन ने नजर उठाई तो उसका अंजाम बुरा होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ये बात दोहराई है. उन्होंने आज दार्जिलिंग में सुकना वॉर मेमोरियल में जवानों के बीच शस्त्र पूजा की. उसी दौरान उन्होंने एक बार फिर से चीन को अपना इरादा बता दिया. दूसरी ओर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी चीन की विस्तारवादी नीति पर करारा चोट किया. उन्होंने बताया कि कैसे चीन को हमारे वीरों ने करारा जवाब दिया है और वो भारत के एक्शन से पूरी दुनिया में बेनकाब हो गया है. देखें वीडियो.

The Defence Minister Rajnath Singh today performed a 'shastra pooja' (arms worship) at Sherathang area along the India-China border on Sunday morning. This comes at a time when the militaries of both countries are engaged in an intense standoff along the LAC in eastern Ladakh. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement