रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1965 के युद्ध में भारत द्वारा हाजी पीर पर कब्जा करने और फिर बातचीत में छोड़ने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर हाजी पीर नहीं छोड़ा जाता तो पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों का रास्ता बंद हो जाता. राजनाथ सिंह ने बताया कि आज भी 80% से अधिक आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार युद्ध में मिले स्ट्रेटेजिक अडवांटेज को बातचीत की मेज पर नहीं बदल पाई.