रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वर्ष 1994 में देश की संसद ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को पाकिस्तान के कब्जे से खाली कराने का जो संकल्प लिया था, उस संकल्प को पूरा करने के लिए भारत की सरकार प्रतिबद्ध है. इस पर काम भी किया जा रहा है. PoK संयुक्त कश्मीर का वही इलाका है, जिसकी जमीन पर पाकिस्तान ने 1947 से कब्जा कर लिया था. देखें वीडियो.
Defence Minister Rajnath Singh has said that the Government of India is determined to fulfill the resolution taken by the country's Parliament in the year 1994 to free Pakistan Occupied Kashmir (PoK) from the occupation of Pakistan. Watch this video for more.