scorecardresearch
 
Advertisement

Modi के खास दोस्तों के लिए लाए गए Farm Bills? क्या बोले Rajnath Singh

Modi के खास दोस्तों के लिए लाए गए Farm Bills? क्या बोले Rajnath Singh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जो उन्होंने पिछले महीने किसान आंदोलन पर दिया था. राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश के नेता को भारत के आंतरिक मामलों पर नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'किसान भाइयों को गुमरहा करने की कोशिशें हुई हैं' और फिर वही हो रहा है. उन्होंने किसानों से इन कृषि कानूनों के एक-एक क्लॉज पर चर्चा करने का आग्रह किया.

Defence Minister Rajnath Singh on Wednesday took strong objection to remarks made by Canadian Prime Minister Justin Trudeau last month concerning protest by farmers on farm laws and said no leader of a country should speak about India's internal affairs. Watch the video.

Advertisement
Advertisement