scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: एक्सरसाइज के दौरान किन लोगों को हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, जान‍िए

Sudhir Chaudhary Show: एक्सरसाइज के दौरान किन लोगों को हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, जान‍िए

राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी स्थिति अब बेहद नाज़ुक हो गई है. और उनके शरीर पर इलाज का असर होना बंद हो गया है. राजू श्रीवास्तव को 8 दिन पहले 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए हार्टअटैक आया था. राजू श्रीवास्तव पिछले 10 वर्षों से दिल के मरीज हैं और उन्हें दो बार heart Stent भी लगाया चुका है. जिन लोगों को दिल से संबंधित बीमारियां हैं या जिन लोगों के Heart में Blockage है, ऐसे लोगों को Exercise के दौरान Heart Attack का ख़तरा होता है.

Raju Srivastava suffered a heart attack 8 days ago on 10th August while running on the treadmill in the gym. Raju Srivastava is a heart patient for the last 10 years and has also been given heart stent twice. People who have heart related diseases or people who have blockage in their heart, such people are at risk of heart attack during exercise.

Advertisement
Advertisement