scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session: '135 करोड़ जनता हम पर हंस रही है', जब राज्यसभा में बोले सभापति

Parliament Winter Session: '135 करोड़ जनता हम पर हंस रही है', जब राज्यसभा में बोले सभापति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से सियासी तूफान उठना तय था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो सरकार पर इतने तमतमाए हुए हैं कि अलवर में राहुल गांधी के सामने मोदी सरकार को चूहा करार दे दिया. इस पर संसद में बवाल मच गया. खड़गे पर बरसे बीजेपी के नेता. राज्यसभा में सभापति को स्थिति को काबू करना पड़ा और उन्होंने कहा '135 करोड़ जनता हम पर हंस रही है'.

A massive row erupted in Rajya Sabha on Tuesday as ruling and opposition members were engaged in a war of words over Congress President Mallikarjun Kharge's 'dog remarks'. Kharge refused the ruling members' demand for an apology.

Advertisement
Advertisement