राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ खासे नाराज हो गए. असल में सदन के बाहर विरोध जताते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उनके सदन चलाने के तौर तरीकों की मिमिक्री की. इसमें धनखड़ पर तंज कसा गया था. इस पर धनखड़ ने कहा कि गिरने की भी कोई हद होती है. ये मंजूर नहीं है. देखें ये वीडियो.
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar expressed his disappointment over the video showing TMC MP mimicking him. The VP said that there is no limit to falling. Watch this video.