सोमवार को राज्य सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. साथ में पीएम मोदी ने कहा है कि- बातचीत का रास्ता खुला है. प्रधानमंत्री ने एमसएपी की बात दोहराई है. प्रधानमंत्री के कृषि कानूनों और एमएसपी पर किए गए टिप्पणी पर किसानों ने अपनी बात रखी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से आज तक संवाददाता कुणाल ने खास बातचीत की है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi again reaches out to farmers, allays fears on Mandis and MSPs. Urges them to end stir, says a give chance to reforms. Agitating Farmers at Ghazipur Border, says PM assures of MSP then why not making law for it? PM knows what farmers want, Government needs to do a survey. Watch the video to know more.