scorecardresearch
 
Advertisement

आज Kairana में Rakesh Tikait करेंगे महापंचायत को संबोधित, आगे की रणनीति पर होगा फैसला

आज Kairana में Rakesh Tikait करेंगे महापंचायत को संबोधित, आगे की रणनीति पर होगा फैसला

आज कैराना पानीपत बाईपास के पास भारतीय किसान यूनियन ने एक किसान महापंचायत का राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे. महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरू होगी. महापंचायत में उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा पंजाब से भारी संख्या में किसान शामिल होंगे. कल दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसान अपने घर रवाना हो गये. कृषि बिलों की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून को लेकर सरकार से समझौते के बाद किसान काफी खुश हैं. आज की महा पंचायत में आगे की रणनीति पर भी फैसला होगा. दिल्ली के बॉर्डर से किसान अब अपने अपने घरों को लौटने लगे हैं. किसानों ने शनिवार को विजय दिवस मनाया, मिठाइयां बांटी और नाच गाना भी किया.

Today, Rakesh Tikait will address Kisan Mahapanchayat near Kairana Panipat bypass. Bharatiya Kisan Union has called for this Mahapanchayat. A large number of farmers from Haryana Punjab including Uttar Pradesh will participate in the Mahapanchayat. In today's Maha Panchayat, the decision on the future strategy will also be taken. Farmers' protest that was going on at Delhi borders has been postponed for a time being, farmers are returning home.

Advertisement
Advertisement