scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Border पर पहुंचे किसान, Rakesh Tikait ने बताया मेगाप्लान!

Delhi Border पर पहुंचे किसान, Rakesh Tikait ने बताया मेगाप्लान!

कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुरू हुए किसान आंदोलन के आज एक साल पूरे हो गए हैं. आंदोलन के एक साल पूरे होने पर राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि इसे खत्म करने का अभी प्लान नहीं है. राकेश टिकैत ने मंच से ये ऐलान किया कि एमएसपी को लेकर कानून बनाना ही होगा. उहोंने साफ किया कि 29 नवंबर को हम ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चलेंगे. रास्ता खुला रहा तो 500 किसान ट्रैक्टर से दिल्ली जाएंगे. टिकैत ने किसानों से 10 दिन के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कहेंगे कानून वापसी तो घर वापसी. देखें वीडियो.

Even after the rolling back of the three farm laws, farmers are in no mood to call off their protest. In this video, watch Rakesh Tikait explains the further course of the farmers' protest.

Advertisement
Advertisement