कृषि कानूनों के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है. अब दिल्ली-यूपी का गाजीपुर बॉर्डर इसका केंद्र बन चुका है और हर किसी की नज़रें भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर टिक गई हैं. शुक्रवार को यहां प्रदर्शन स्थल पर राकेश टिकैत एक बुजुर्ग को अपने कंधे पर उठाते दिखे. यहां राकेश टिकैत ने कहा कि बुजुर्गों को गांवों से ही समर्थन करना चाहिए. इन बुजुर्ग को भी गांव में छोड़ा था, लेकिन फिर से आंदोलन में हिस्सा लेने आ गए. किसान नेता राकेश टिकैत ने इस दौरान आजतक से खास बात की और चक्का जाम को लेकर जानकारी दी. टिकैत बोले कि शनिवार को होने वाला चक्का जाम सिर्फ गांवों में होगा, दिल्ली में इसका कुछ असर नहीं होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Farm leader Rakesh Tikait on Friday was seen carrying an old man on shoulder. Rakesh Tikait, jokingly, said that old people should suport protest from their places. They should not come here. Watch what Rakesh Tikait said on Chakka Jam.