scorecardresearch
 
Advertisement

Prime Minister Narendra Modi को Birthday की बधाई दी? देखें क्या बोले Rakesh Tikait

Prime Minister Narendra Modi को Birthday की बधाई दी? देखें क्या बोले Rakesh Tikait

लोकसभा में आज ही के दिन तीनों कृषि बिल पास हुए थे. 20 सितंबर 2020 को राज्यसभा में तीनों बिल पास कर दिए गए थे और फिर 27 सितंबर को राष्ट्रपति की हरी झंडी के बाद ये तीन कानून बन गए थे. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों पर रोक लगा रखी है, लेकिन इसे लेकर पहले संयुक्त किसान मोर्चा के संग्राम और अब राजनीतिक दलों की खींचतान से घमासान मचा हुआ है. आज अकाली दल ने दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी ताकत दिखाई. उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 10 साल तक हम विरोध करते रहेंगे. आज इसी मुद्दे पर आजतक से बात की किसान नेता राकेश टिकैत ने. देखें क्या बोले राकेश टिकैत जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

It was today when the farm bills were passed in the Lok Sabha in 2020. On September 20, 2020, Rajya Sabha passed the bill, and on September 27 the bills got the green light from the President. Though, the Supreme Court has put a hold on the three bills. But, the protest around the three farm bills has intensified. Watch an exclusive interaction with Rakesh Tikait on this occasion.

Advertisement
Advertisement