scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसान नेता से व‍िपक्ष का चेहरा बनना चाहते हैं? देखें Rakesh Tikait ने द‍िया क्या जवाब

क‍िसान नेता से व‍िपक्ष का चेहरा बनना चाहते हैं? देखें Rakesh Tikait ने द‍िया क्या जवाब

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव ट्रैक्टर इंटरव्यू के दौरान किसानों और कृषि कानूनों के जुड़े मुद्दों पर बात की और इन मुद्दों पर आधारित सवालों के जवाब भी दिए. वो किसान आंदोलन जिसमें कहा गया था कि इसे राजनीति से ना जोड़ा जाये वहां अब हर रोज कोई न कोई नेता, सांसद या विधायक आते ही रहते हैं. क्या राकेश टिकैत अब विपक्ष का चेहरा बनना चाहते हैं? देखें इस सवाल पर टिकैत ने क्या कहा.

Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait spoke with Aaj Tak on the issues related to farmers and agricultural laws in an exclusive tractor interview. He talked about farmers related issues and farm laws. Now that the Ghazipur border has become the center of opposition's politics, does Rakesh Tikait now want to be the face of opposition? Watch what he said. 

Advertisement
Advertisement