प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा किया कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएंगे. प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद किसान संगठन आगे का रोड मैप तय करने में जुट गए हैं. सिंघू बॉर्डर पर आज किसान संगठनों के 9 सदस्यीय कोर ग्रूप ने फ्यूचर प्लान पर विचार किया है. सिंघु बॉर्डर से लेकर गाजीपुर बॉर्डर, पंजाब-हरियाणा, दिल्ली यूपी हर जगह किसानों के जश्न का दौर शुरु हो गया. आज तक ने बीकेयू नेता राकेश टिकैत से मोदी सरकार के फैसले को लेकर बातचीत की है. टिकैत ने कानून वापस करने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद किया है. एमसपी पर कानून बनाए सरकार. देखें वीडियो.
Victory at last but the battle isn't over yet. Farmers' demands remain intact after the Modi government announce to repeal farm laws. The farmers now want the 3 laws to be formally revoked in the upcoming Winter Session of Parliament. They have also demanded a legal guarantee on MSP to ensure procurement of crops at a suitable price. Rakesh Tikait speaks on the withdrawal of farm laws. Watch the video to know more.