तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन के आज ग्यारह महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की तैयारी है. आज किसान राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपेंगे. इस बीच आजतक से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर नया हमला बोला है. टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि क्या देश में किम जोंग की सरकार है? बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन के चलते बंद सड़कों को खुलवाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि विरोध-प्रदर्शन किसानों का अधिकार है, लेकिन सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है और इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The farmers' leader Rakesh Tikait on Tuesday launched a scathing attack on the Modi government. Rakesh Tikait questioned PM Modi's silence over the farmers' death. Taking a jibe at the Modi government, Tikait asked- Is there a Kim Jong government in the country?