प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बावजूद लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत होने जा रही है. ये महापंचायत लखनऊ के ईको गार्डन में सुबह 10 बजे से प्रस्तावित है. इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत लखनऊ पहुंचे. आजतक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने बताया कि अब जब सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं, तो अब किसानों की सरकार से क्या मांगें हैं. आज की महापंचायत MSP की गारंटी के कानून की मांग को लेकर बुलाई गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Samyukta Kisan Morcha (SKM), an umbrella body of farmers' unions, is holding mahapanchayat in Lucknow today to press for a law guaranteeing MSP. Watch the video to know what Rakesh Tikait said.