किसान आंदोलन का चेहरा बनते जा रहे राकेश टिकैत कल हरियाणा के जींद पहुंचे थे. जींद के कंडेला गांव में खापों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने सीधे सरकार को ललकार दिया. उन्होंने कहा कि नौजवान अभी सिर्फ बिल वापसी की बात कर रहा है, अगर गद्दी वापसी की बात करेगा तो क्या करेंगे? किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर ही ऐसे हैं कि मानो सरकार को ताकत दिखाएंगे तो उसे झुका पाएंगे. जींद की महापंचायत में किसान की पगड़ी उछालने वालों का इलाज करने का ऐलान करने वाले टिकैत जब वहां दिल्ली पुलिस की बाड़ेबंदी का विरोध कर रहे थे और ये हुंकार भर रहे थे कि ऐसी कीलों से किसान का हौसला नहीं टूटने वाला तो बोलते-बोलते लाल किले को लेकर क्या बोल गए उसे इस वीडियो में सुनें.
With a massive “mahapanchayat” in Kandela village here on Wednesday, the farming community of Haryana signaled that it had jumped into the fray to seek the repeal of the farm laws with a renewed enthusiasm. Here, Rakesh Tikait addressed the gathering and targeted the government. In this video, watch what Rakesh Tikait said.