scorecardresearch
 
Advertisement

एमएसपी पर कानून बने, शहीद किसान के परिवार को मिले मुआवजा: राकेश टिकैत

एमएसपी पर कानून बने, शहीद किसान के परिवार को मिले मुआवजा: राकेश टिकैत

केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का घोषणा किया है. लेकिन, किसान का आंदोलन अभी भी जारी है. राकेश टिकैत ने सरकार से पहल की है टेबल पर बैठकर चर्चा की जाए. एमएसपी पर कानून बनाए जाए. और किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लिया जाए. समाधान की तरफ सरकार लेकर जाए. जो किसान शहीद हुए उनके परिवार वालों को मुआवजा मिले. कई सारे कानून और सरकार ला रही है उस पर भी चर्चा की जाए. 29 नवंबर तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. आगे की रणनीति फिर बनाई जाएगी. देखें वीडियो.

Farmers' agitation continues to simmer. BKU leader Rakesh Tikait while speaking to Aaj Tak says- We demand guarantee on MSP, compensation to the family of martyr farmer and withdrawal cases filed on protesting farmers. Meanwhile, The farmer union holds a larger meeting on Sunday to discuss the future course of their protest. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement