सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास हुई शख्स की हत्या का विवाद बढ़ गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घटना को दुखद बताया है. आजतक से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि घटना दुखद है. पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर दिया है. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. जो भी है, वह जांच में सामने आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी घटना हुई है तो कानून अपना काम करेगा. इस पूरे मामले की निंदा करते हैं. जांच में सामने आ जाएगा कि क्या घटनाक्रम हुआ है. देखें आगे क्या बोले राकेश टिकैत.