Central Goverment ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही Faremers Laws को वापस ले लिया, लेकिन इसके बाद भी Kisan Andolan खत्म होता नहीं दिख रहा. Kisan Neta Rakesh Tikait ने तीनों कृषि कानूनों को बीमारी बताते हुए कहा कि अच्छा हुआ ये खत्म हो गया. उन्होंने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनका आंदोलन Kisan Movement इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है, वहीं घर वापसी वाले सवाल पर Rakesh Tikait ने Kisan Netao से साफ कर दिया है कि जो पहले घर जाएगा, वह पहले जेल भी जाएगा. उनका ये Statement बड़ा माना जा रहा है, देखिए ये Report.