scorecardresearch
 
Advertisement

'जो जितना जल्दी यहां से जाएगा, उतनी जल्दी जेल जाएगा', किसानों के वापस लौटने पर बोले Tikait

'जो जितना जल्दी यहां से जाएगा, उतनी जल्दी जेल जाएगा', किसानों के वापस लौटने पर बोले Tikait

प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिनों पहले तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की बात कही और संसद में भी इसका काम पूरा हो चूका है. लेकिन इन सबके बीच किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब किसानों की सुई एमएसपी गारंटी कानून पर अटक गयी है. एक तरफ जहां किसान आंदोलन के वापसी की बात हो रही है वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी जारी रहेगा. राकेश टिकैत ने एमएसपी गारंटी कानून के साथ किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की फिर मांग की है. किसानों के वापस लौटने पर राकेश टिकैत बोले,'जो जितना जल्दी यहां से जाएगा, उतनी जल्दी जेल जाएगा'. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi rolled-back all three farm laws a few days back but the farmer is not ready to back home. After farm laws were repealed, now the farmers want the government to talk on MSP. Amid all this, many farmers are returning back. Watch the video to know what Rakesh Tikait said for farmers who want to return home.

Advertisement
Advertisement