उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सौगात दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है. यूपी की रोडवेज बसों में सभी महिलाएं 48 घंटे यानी दो दिन बगैर कोई किराया चुकाए फ्री में यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लोग बहुत जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की माताओं और बहनों के लिए यूपी रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा की व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं.