scorecardresearch
 
Advertisement

Ram Janmbhoomi Trust विवाद: ट्रस्ट पर 9 गुना दाम पर जमीन खरीदने का आरोप

Ram Janmbhoomi Trust विवाद: ट्रस्ट पर 9 गुना दाम पर जमीन खरीदने का आरोप

अयोध्या नगरी में जमीन खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. विवादों के केंद्र में है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट. आरोप है कि 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी गयी. इसी साल 18 मार्च को उस जमीन की दोनों डील हुई और दोनों डील में महज 10 मिनट का फर्क है. सबसे बड़ी बात कि दोनों डील में दोनों गवाह कॉमन हैं. उनमें एक नाम अनिल मिश्रा का है जो रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य हैं और दूसरा नाम है अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का. हालांकि ऋषिकेश उपाध्याय भ्रष्टाचार के किसी भी आरोप से साफ इनकार कर रहे हैं.

There have been allegations of corruption regarding the purchase of land Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. It is alleged that land worth 2 crores was bought for 18 and a half crores. On March 18 this year, both the deals of that land were done and there is a difference of only 10 minutes between the two deals. Both the witnesses are common in both the deals. Watch this report.

Advertisement
Advertisement