Ayodhya में भव्य Ram Temple Construction जारी है और कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे पूरा भी कर लिया जाएगा. अब हाल ही में Ram Mandir के निर्माण को लेकर एक review meeting रखी गई. उस meeting में Ram Mandir Construction से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई और कई अहम जानकारी सामने रखी गईं. जानकारी दी गई है कि record time में एक्सपर्ट्स एडवाइस के अनुसार 18500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 12 मीटर तक गहराई की खुदाई करने के बाद मलबा हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस process के दौरान यूपी सरकार का पूरा सहयोग रहा. इसी वजह से जिस काम में पहले 18 months लगने थे, अब वो काम 5 months में पूरा कर लिया गया.