अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इन आरोपों की जांच की मांग की. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इस मामले में में ईडी और सीबीआई से जांच सौंपने की गुजारिश की है. वहीं केंद्र सरकार ने रामजन्म भूमि ट्रस्ट से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी. ट्रस्ट ने इस मामले में अब केंद्र सरकार और संघ को रिपोर्ट सौंप दी है. देखें वीडियो.
Politics is intensifying over the land dispute in Ayodhya. Congress demanded an inquiry into these allegations under the supervision of the Supreme Court. At the same time, Ramjanmabhoomi Trust sent a report to the central government and the RSS in this matter. Watch video.