scorecardresearch
 
Advertisement

Ram Navami Violence: कानून-व्यवस्था की खामी छिपाने के लिए चल रहे बुलडोजर? समझें क्यों

Ram Navami Violence: कानून-व्यवस्था की खामी छिपाने के लिए चल रहे बुलडोजर? समझें क्यों

2024 से पहले देश के अलग-अलग कई राज्यों में चुनाव होना है. विपक्ष आरोप लगाता है कि आगे चुनाव को देखते हुए ही धार्मिक तनाव की जमीन तैयार की जाती है. गुजरात में इसी साल चुनाव होना है, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले साल चुनाव होना है. ये सभी वो राज्य है जहां रामनवमी के दिन कई जिलों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई. अवैध रूप से बनी दुकानों को मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कानून का बुलडोजर जमींदोज कर रहा है. प्रशासन इतना चौकन्ना होकर कार्रवाई कर रहा है कि पूछिए मत, लगेगा कि वाकई अवैध निर्माण करने वालों की खैर नहीं. क्या इसका सिर्फ चुनावी रिश्ता है ? या फिर ये चूक कानून व्यवस्था की है जिसने समय रहते अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं उठाई. देखें ये वीडियो.

Madhya Pradesh Government is in strict action with its 'Bulldozer Action' these days. The Khargone administration took strict action against the miscreants who had pelted stones at the Ram Navami procession on Sunday. The illegally constructed buildings were bulldozed by the administration. Five JCB machines were deployed for the task. Is this an official proceeding just before elections which are slated next year or covering flaws in law? Watch this video.

Advertisement
Advertisement