भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा अदृश्य समुद्र सेतु की लंबई करीब 35 किलोमीटर है. गोवा के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. राजीव निगम का कहना है कि रामायण काल में समुद्र का तल काफी नीचे था. अगर समुद्र तल थोड़ा नीचे कर देंगे तो भारत-श्रीलंका को कनेक्ट करना आसान हो जाएगा. देखें वीडियो.