योगगुरू बाबा रामदेव ने कोरोना की नई दवा लॉन्च की है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- पतंजलि योग के माध्यम से दुनिया में सबसे ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक ऊर्जा प्रतिपादित होगी, ये पहले सिफारिश की गई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद की मान्यता है. कोरोना संकट काल में आयुर्वेदिक दवाओं को दुनिया भर में पहचान और प्रमाण मिले हैं. देखें वीडियो.
Ramdev, Yoga Guru and the founder of Patanjali and Balkrishna, has released a research paper on "first evidence-based medicine for COVID-19" by his organization. Coronil was launched in June 2020, later approved by Centra Government as an immunity booster. Union Minister Harsh Vardhan briefs on this. Watch the video to know more.