रामलला के श्रृंगार में इस्तेमाल किए गए गहनों की कई विशेषताएं हैं. रामलला को 14 अलग-अलग आभूषणों से सजाया गया है. लखनऊ के ज्वेलर अंकुर अग्रवाल को भगवान राम के लिए जेवर बनाने का जिम्मा दिया गया था. उन्होंने आजतक को बताया कि इन गहनों की क्या खासियत है औ इन्हें कितने दिनों में तैयार किया गया देखें वीडियो.