अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार विवाद के केंद्र में है मंदिर का ट्रस्ट. राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर जमीन की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. आरोप है कि 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी गयी. हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट ने सिरे से हर आरोप को नकार दिया है. इस मुद्दे पर देखें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा.
A new dispute has started over the Ram temple in Ayodhya. The Ram Janmabhoomi Trust has been accused of corruption in the purchase of land. It is alleged that land worth 2 crores was bought for over 18 crores. Here's what Congress spokesperson Randeep Surjewala said on this issue.