scorecardresearch
 
Advertisement

Randeep Surjewala का Modi सरकार पर वार, बोले- 'बीजेपी का अड्डा बन गया है UPSC'

Randeep Surjewala का Modi सरकार पर वार, बोले- 'बीजेपी का अड्डा बन गया है UPSC'

यूपीएससी (UPSC) के हाल ही में हुए इम्तिहान में जो सवाल पूछे गए उस पर अब बवाल मच रहा है. ये कहा जा रहा है कि जो सवाल पूछे गए वो करंट अफेयर्स के नाम पर बीजेपी का अजेंडा हैं. इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि परीक्षा में बीजेपी ने अपनी ओछी राजनीति के सवाल रखवाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सवालों से ये साफ है कि जो बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं होगा उसे फेल कर दिया जाएगा और जिसका जवाब बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से मेल खाता होगा उसे रख लिया जाएगा. इस पूरे मामले पर और क्या बोले कांग्रेस नेता? संजय शर्मा की इस रिपोर्ट में देखिए.

Advertisement
Advertisement