scorecardresearch
 
Advertisement

रंगरसिया: जब सपना चौधरी के ठुमके पर झूमकर नाचे लोग!

रंगरसिया: जब सपना चौधरी के ठुमके पर झूमकर नाचे लोग!

होली एक ऐसा त्योहार है, जब दुश्मनी-दोस्ती, गिले-शिकवे भूलकर लोग साथ होली मनाते हैं. होली अपरिचित को परिचित बनाने का मौसम है. लोग होली के दिन रंगों में डूबे रहते हैं. ऐसे में आज तक का खास कार्यक्रम रंगरसिया लेकर आया है आपके लिए दिग्गज सितारों का मंच. देखें जब सपना चौधरी के ठुमकों पर लोग झूम उठे. वहीं भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में होली बेहद खास होती है. कोरोना के चलते देश के बाकी हिस्सों में भले ही त्यौहार का रंग फीका पड़ा गया हो लेकिन मथुरा में होली का वही चिर परिचित रंग इस बार भी दिख रहा है. देखें रंगरसिया, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement