हिंदी फिल्मों के अभिनेता रणवीर सिंह ने एक मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटो शूट करवाया है और इसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब इन्हीं तस्वीरों के कारण रणवीर सिंह पर मुंबई में पुलिस केस दर्ज हो गया है. मुंबई के चेंबूर थाने में पुलिस ने रणवीर सिंह के खिलाफ IPC के सेक्शन 292 यानी अश्लील सामग्री बेचना, सेक्शन 293 यानी युवाओं को अश्लील चीजें बेचना, सेक्शन 509 महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाली हरकत करना और IT Act की धारा- 67A यानी अश्लील सामग्री का प्रसारण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. देखें ये रिपोर्ट.
Hindi film actor Ranveer Singh has got a nude photo shoot done for a magazine and its objectionable pictures are going viral. Now due to these pictures, a police case has been registered against Ranveer Singh in Mumbai.