शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र सुरक्षा पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम झांसी में आयोजित हुआ है. झांसी में तीन दिवसीय 'राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व' चल रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं को बहुत ही खास तोहफा दिया. पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत बुंदेलखंडी से की. पीएम ने कहा- झांसी ने आजादी की अलख जगाई. झांसी के माटी के कन-कन में देश प्रेम बसता है. पीएम ने रानी लक्ष्मीबाई को याद किया. झांसी की शौर्य की भूमि पर कदम पड़ते ही शरीर में बिजली दौड़ पड़ती है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi's mega Aatmanirbhar push in the defense sector. PM hands over India's first indigenously designed war choppers- THE LCH to Indian Air Force. PM said- Jhansi has been land of Bravehearts. Jhansi played a big role in the freedom struggle. UP defense corridor will benefit the people of Jhansi. Watch the video to know more.