scorecardresearch
 
Advertisement

Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे लेकिन कितने होते हैं इस्तेमाल? वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया

Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे लेकिन कितने होते हैं इस्तेमाल? वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया

द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी हैं. अब उनका नया ठिकाना विशालकाय राष्ट्रपति भवन होगा, जहां से वह पूरे देश पर नजर रखेंगी. 330 एकड़ में फैले में इस राष्ट्रपति भवन का निर्माण वर्ष 1912 से शुरू होकर 1929 में पूरा हुआ था. इसके निर्माण में 29 हजार मजदूरों का नाम किया था. इसका निर्माण ब्रिटिश सरकार द्वारा कराया गया था. चार मंजिला इस इमारत में कुल 340 कमरे हैं, जबकि इसका बगीचा 190 एकड़ में फैला हुआ है. इतने कमरे होने के बावजूद इसमें आमतौर पर कुछ ही कमरों का इस्तेमाल किया जाता है. इस पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला. देखें.

Draupadi Murmu has become the 15th President of the country. Now her new home will be the huge Rashtrapati Bhavan. Construction of this Rashtrapati Bhavan started in the year 1912 and was completed in 1929. This four-storey building have 340 rooms.

Advertisement
Advertisement