दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाली तेलंगाना की तान्या आईएएस बनने का सपना लेकर आई थीं, लेकिन दुखद हादसे का शिकार हो गईं. तान्या के भाई प्रतीक ने बताया कि तान्या IAS बनकर इस सिस्टम को सुधारना चाहती थीं और अब इसी का शिकार हो गईं. देखिए तान्या के भाई ने और क्या कहा?