मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन के फोटो शूट पर मुश्किल में फंस गई हैं रवीना टंडन. फोटो शूट का वीडियो रवीना ने खुद सोशल मीडिया में साझा किया था. वीडियो 22 नवंबर को रवीना टंडन टागर रिजर्व में टूर पर गई थीं. वीडियो में रवीना लगातार तस्वीरें क्लिक कर रही हैं. इस पर टाइगर ने दहाड़ कर उन्हें डराने की कोशिश की और फिर वहां से चला गया.